नरेंद्र साहू
कसडोल : कसडोल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटियाडीह में 17 अक्टूबर को भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया है। वही रात्रि में प्रेमसुधा स्टार नाईट लोक कलामंच की प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत दुबे, विधायक प्रतिनिधि, रामगोपाल साहू जनपद सदस्य, ब्यास नारायण श्रीवास अध्यक्ष, प्रा.कृ.समिति हसुवा शामिल होंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कोटियाडीह श्रीमती संतोषी चंद्रमा साहू करेंगी। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भोजराम साहू सहसचिव जिला साहू संघ, महेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष तह. साहू समाज कसडोल, प्रेमलाल साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज हसूवा, शिवकुमार साहू पूर्व सरपंच शामिल होंगे।
दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष चन्द्रमा साहू ने लोगों कार्यक्रम में शामिल होने अपील की है।