नरेन्द्र साहू
बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित बलौदाबाजार जिले में आज से धान खरीदी प्रारंभ हो गई है। वहीं कसडोल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हसुवा के धान खरीदी केंद्र में पूजा अर्चना कर समर्थन मूल्य में धान खरीदी का शुभारंभ नोडल अधिकारी पी के धृतलहरे की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान 22 किसानों ने कुल 844 क्विंटल धान की बिक्री की। जिसमे अधिकांश किसान 50% बारदाना लेकर मंडी पहुँचे थे वही 50% बारदाना खरीदी केंद्र द्वारा दिया गया।
इस दौरान मंडी अध्यक्ष ब्यास नारायण श्रीवास, उपाध्यक्ष राजकुमार गोंड, समिति प्रबंधक शिवकुमार साहू, सहायक समिति प्रबंधक चन्द्रमा साहू, लेखा पाल जितेंद्र कुमार पटेल, संचालक हरिराम साहू एवं कर्मचारी सहित किसान उपस्थित रहे।