रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ के थाना मैदान विधानसभा स्तरीय युवा संवाद एवम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय एवं विशिष्ट अतिथि प्रवेश दुबे, राजा अग्रवाल, नर्मदा अमित कौशिक, भागवत साहू, पंकज चंद्रा, युधिष्ठर नायक उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वारिका देवांगन ने की।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय चंद्रदेव राय ने कहा की प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नही होती, आज जो प्रतिभा आप लोगो ने दिखाई है वे इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया है। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा गौठान में काम करने वाले महिला स्व सहायता समूहों के महिलाओं को टूलकिट वितरण किया गया। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में विकासखंड बिलाईगढ़ के समस्त स्कूलों से प्रथम एवम द्वितीय आये हुये छात्र छात्राओं को संसदीय सचिव के हाथों प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीएम के.एल. सोरी, नायब तहसीलदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र जोशी, बीआरसीसी नेतराम रात्रे, तारा देवांगन, दया साहू, मुद्रिका राय, सोहन जसवानी, महेंद्र श्रीवास, विनोद रात्रे एवम विकासखंड भर से आये हुये शिक्षक उपस्थित रहे।