रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ में कांग्रेस द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान ग्राम पवनी के अटल चौक से कार्यक्रम स्थल बिलाईगढ़ तक लगभग एक हजार की संख्या में युवा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोटर साईकिल रैली निकाली वही जगह जगह फूलों की वर्षा एवं आतिशबाजी कर लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से द्वारिका देवांगन, प्रवेश दुबे, भागवत साहू, पंकज चंद्रा, युधिष्ठिर नायक, रामनारायण भट्ट, मुद्रिका राय, छत्रसाल साहू, हेमंत दुबे, भूपेंद्र यादव, भोजराम अजगले, दयाराम साहू, भागीरथी चंद्रा, खगेश पटेल, दुष्यन्त खूंटे, नीलेश साहू सहित बड़ी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।