रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन संस्कृतिक भवन भटगांव में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव उपस्थित हुए।कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया राज्य गीत अरपा पैरी के धार के गायन के पश्चात सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें 63 संकुल के चयनित शिक्षको को सम्मानित किया गया तथा विकासखंड भर से सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों का साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे,नगर पंचायत बिलाईगढ़ के पूर्व अध्यक्ष द्वारिका देवांगन,मुद्रिका राय,परमानंद साहू,गुलाम मुर्तजा खान,विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर.के. जोशी,विकासखंड स्रोत समन्वयक नेतराम रात्रे, प्रधान पाठक रामदुलार निराला,रामबगस नेताम,सहित काफी संख्या में विकासखंड भर से शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के हाथों शिक्षक सम्मानित…
Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -