मैनपुर में विकास कार्यो को लेकर आरईएस एसडीओ पर लगे गंभीर आरोप…सरपंच संघ ने खोला मोर्चा…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

मैनपुर में विकास कार्यो को लेकर आरईएस एसडीओ पर लगे गंभीर आरोप…सरपंच संघ ने खोला मोर्चा…

- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
मैनपुर : मैनपुर जनपद में पदस्थ आरईएस एसडीओ उत्तम कुमार चौधरी को हटाने पंचायत प्रतिनिधि लामबंद हो गए हैं। बीते सप्ताह मैनपुर सरपंच संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में सरपंच संघ ने बैठक में हुए कार्यवाही पंजी का विवरण भी संलग्न किया है। संघ का आरोप है कि सरपंच द्वारा विकास कार्य मंजूरी के लिए जरूरी औपचारिकताएं समय पर पुरी नहीं किया जाता।जिन कार्यों को सीधे पंचायत करना चाहती ऐसे कार्यों के स्थल जांच, स्टीमेट बनाने में ना नुकुर किया जाता है, जबकि ठेकदार की पकड़ वाले कामों को प्राथमिकता से लिया जाता है। यह आरोप है लगाया गया है कि निर्माण हो चुके कार्यों में तकनीकी बाधा का भय दिखाकर भारी लेन देन किया जाता है।सरपंच संघ अध्यक्ष हलमंत धुर्वा ने बताया कि पिछले पंचवर्षीय में भी कमीशनखोरी का आरोप लगाकर सरपंच संघ ने शिकायत कर हटाने की मांग किया था। लेकिन नहीं हटाए गए। इस बार भी मांग लगातार किया जा रहा है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।एसडीओ को नहीं हटाया गया तो सड़क पर आंदोलन करने के लिए सरपंच संघ बाध्य होगा।

बड़े जनप्रतिनिधियों का समर्थन सरपंच संघ को : सरपंचों की शिकायत पर कई माह पहले जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने कलेक्टर को पत्र लिख हटाने की मांग किया हुआ है।जुलाई माह में हुए शिकायत का जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, संजय नेताम ने भी समर्थन कर हटाने कलेक्टर को पत्र लिखा है। मैंनपुर जनपद अध्यक्ष मोहना नेताम, उपाध्यक्ष राजकुमारी राजपुत ने भी कलेक्टर के नाम लिखित ज्ञापन देकर चौधरी को हटाने की मांग किया है।

Latest News

देवभोग क्षेत्र में आबकारी विभाग की निष्क्रियता से शराब माफिया बेखौफ, झिल्ली पाउच का बढ़ा अवैध कारोबार…

देवभोग क्षेत्र में आबकारी विभाग की निष्क्रियता से शराब माफिया बेखौफ, झिल्ली पाउच का बढ़ा अवैध कारोबार... गिरीश सोनवानी गरियाबंद :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!