आज दिनाँक 05 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन महोदय जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शा.उ.मा.वि. डमरू के छात्र/छात्राओं के द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र /छात्राओं की ओर से सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को श्रीफल, पेन एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले केक काटा गया। संस्था के प्राचार्य श्री भानूराम श्रेय जी, जगदीश “हीरा” साहू एवं राम लाल साहू के द्वारा भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्पूर्ण जीवनी पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा पर्ची के माध्यम से प्राप्त अलग-अलग विषयों पर अपना विचार रखें। सभी बच्चों को चॉकलेट वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन द्रविड़ घृतलहरे द्वारा किया गया।