कसडोल : शहीद हेमलाल कौशिक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झबड़ी में आज शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ततपश्चात छात्र छात्राओं ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान कर भेंट प्रदान किया। वही बच्चों ने शिक्षक दिवस के ऊपर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शाला नायक साक्षी कौशिक, उप शाला नायक प्रिया वर्मा और दिप्ति कौशिक ने केक काटकर शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई दी। वही संस्था के प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने उद्बोधन में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाली।
CG दर्दनाक सड़क हादसा : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाईक, रिटायर्ड पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत…
कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कक्षा 12 वी की छात्रा काजल ने किया।