रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखण्ड के समीपस्थ शास. उच्च. माध्य. विद्या. खुरसुला में स्वतंत्र भारत प्रथम के उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे रामसहाय डडसेना ‘व्याख्याता’, भारत राम बंजारे, हरेन्द्र कुमार शांडिल्य ने माँ सरस्वती की मूर्ति व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित तथा माल्यार्पण व श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। छात्र -छात्राओं ने शिक्षक स्टॉफ को पेन, डायरी व उपहार देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा गुरु की महत्ता, गुरु में ज्ञान का अपार भण्डार, गुरु बिना ज्ञान नहीं रे – गीत, कविता, भाषण के माध्यम से जीवन में ज्ञान देने के साथ -साथ अनुशासन एवं संस्कारवान बनाने में भी गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इस महत्व को विद्यार्थियों ने सम्बोधित किए और समस्त शिक्षकों द्वारा भी विद्यार्थियों को गीतों की प्रस्तुतीकरण कर व भाषण के माध्यम से सम्बोधित किये। इस अवसर पर श्यामलाल नवरत्न, मदनलाल तोमर, लीलेश कुमार राजेश, महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, श्रीमती सुनीता चतुर्वेदी, सोहनलाल डडसेना, उमाशंकर साहू, श्रीमती शिवकुमारी, कुसुमलता ठाकुर, मोतीचंद साहू (शालानायक ), छात्रसंघ के पदाधिकारी सहित छात्र- छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थे । अंत में भारत राम बंजारे (वरिष्ठ व्याख्याता) ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजन करने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की ।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरसुला में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह…
Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -