छत्तीसगढ़ : पत्नी ने ससुराल जाने से मना किया तो आत्महत्या करने हाईटेंशन टावर में चढ़ गया नाराज पति, फिर हुआ ये…
दुर्ग : दुर्ग में पत्नी के ससुराल जाने से मना करने पर नाराज पति ने हाईटेंशन टावर में चढ़ गया। मामला बढ़ता ही गया और इसके बाद इलाके में भीड़ इकट्ठी हो गई। लोग उसे समझाते रहे और नीचे आने के लिए कहते रहे लेकिन उसने किसी की एक न मानी। ये हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। दरअसल, युवक अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल गया हुआ था लेकिन जब उसकी बीवी ने पति के घर आने से इनकार कर दिया तो युवक नाराज हो गया।
वही नाराज युवक आत्महत्या करने के लिए हाई टेंशन टावर में चढ़ गया। पूरा मामला भिलाई 3 थाना क्षेत्र के गनियारी गांव का है। बार-बार समझाइश के बाद जब पत्नी नहीं मानी तो युवक 75 फीट ऊंचे इलेक्ट्रिकल टावर पर चढ़ गया। इसके बाद जब पुलिस ने उसे समझाइश दी तो वह नीचे आया। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई थी।