छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा : बस पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 6 लोग घायल…
जशपुर : छत्तीसगढ़ में बुधवार की शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत गोंडी गांव के निकट एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में 55 वर्षीय अनंत नागवंशी, 25 वर्षीय देवानंद और 22 वर्षीय दिवाकर नागवंशी की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 6 लोग घायल हुए है। जिनका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि एक बस बुधवार शाम पत्थलगांव से अंबिकापुर के लिए रवाना हुई थी, जब यह गोंडी गांव के करीब पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।