गिरीश सोनवानी
देवभोग : छ.ग. सरकार ग्रामीण अंचल में युवाओ और बच्चो के बीच प्रशासन स्तर पर अब राजीव युवा मितान क्लब गठन कर विभिन्न कार्यक्रम करा रही है। प्रदेश सरकार सांस्कृतिक, खेल को बढावा दिलाने शासन स्तर पर पंचायतो मे तीस से अधिक सदस्यो का क्लब गठित किया है। बीते सप्ताहभर मे देवभोग ब्लाक के सुपेबेडा, सेंदमुडा और लाटापारा में कई कार्यक्रम आयोजन कर सरकार के इस योजना में युवा और बच्चो को जोड़ रहे है। लाटापारा में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शाला में स्कूली विद्यार्थियो का खेलकुद आयोजित करवाया गया, जिसमे इन स्कुलो के 90 से अधिक विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया। कोरोना के बाद दो साल बाद स्कुल में खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जहाँ शिक्षको में रूचि देखी गयी, वही स्कुली बच्चो में भी भारी उत्साह देखने को मिला। इस आयोजन में दिगमराम कश्यप, मुरारी साहू, पायल ठाकुर सहित सभी शिक्षको का विशेष योगदान रहा।
लाटापारा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों मे छात्र के लिये 100 मीटर, 200 मीटर दौड, कुर्सी दौड, कब्बडी आदि खेल प्रतियोगिता तो वही छात्राओ के लिये इसके अतिरिक्त रंगोली और फुगडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भुपेन्द माँझी, महामंत्री अरूण सोनवानी, सूरज शर्मा सहित जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
तीस से अधिक सदस्यो की टीम की निगरानी मे हुआ खेल सम्पन्न : राजीव युवा मितान क्लब मे पंचायत स्तर पर तीस से अधिक सदस्य है, जो पंचायत स्तर के आयोजन पर निगरानी रखते है। वही उमेश डोंगरे विधानसभा समन्वयक के दायित्व पर है। लाटापारा में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अखिलेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल, सचिव प्रमोद यादव, सदस्य मीरा साहू, चांदनी यादव, आँचल बघेल, धर्मेन्द्र, हेमंत, सरपंच उषा यादव सहित कुल 37 सदस्य शामिल है जो कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। राजीव युवा मितान द्वारा आयोजित इस खेल प्रतियोगिता मे क्लब और समाज सेवक स्व.राजेश पाण्डेय के पुत्र अभिषेक पाण्डेय ने कापी पेन सहित अन्य अध्ययन सामग्री से पुरुष्कृत किया।