छत्तीसगढ़ : ऑनलाइन सट्टा के प्लेटफार्म से जुड़े 4 आरोपी और पकड़े गए, आरोपियों ने की है इंजीनियरिंग और ITI की पढ़ाई…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलासपुर : ऑनलाइन बैटिंग ( सट्टा ) के प्लेटफार्म महादेव और रेडी अन्ना से जुड़े 4 आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने इंजीनियरिंग व आईटीआई की पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान इनकी सट्टेबाजों से दोस्ती हुई थी. पुलिस ने आरोपियों से 4 लाख नगद, 2 लैपटॉप, 16 मोबाइल, 9 एटीएम, 3 पैनकार्ड, 6 आईकार्ड, 6 चेकबुक, 4 पास बुक, 2 बुक आहरण व जमा पर्ची जब्त किया है.

- Advertisement -

सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद ऑनलाइन बैटिंग ( सट्टा ) के प्लेटफार्म महादेव और रेडी अन्ना से संबंधित आरोपियों की पातासाजी की जा रही थी. इसी बीच चकरभाठा पुलिस को ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म की जानकारी मिली. क्राइम ब्रांच व चकरभाठा पुलिस ने टीम बनाकर रेड की. रेड कार्यवाही में ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म महादेव और रेड्डी अन्ना का मैनेजर, अकाउंटेंट, बैंक खाता अरेंज करने वाले कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में पेंड्रा का रहने वाला शैलेश जायसवाल 2014 में इलेक्ट्रीकल स्ट्रीम से BE पास है. बांकीमोगरा का रहने वाला विकास कर्ष बी कॉम पास है. इसी तरह राहुल ढिरही फिटर में ITI 2019 किया है, वहीं सोनाकुमार मरावी सिरगिट्टी का रहवासी है.

Latest News

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार…

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई...ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार... गिरीश सोनवानी अमलीपदर : नया सवेरा अभियान के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!