बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही जगह जगह जसगीत, डांडिया आदि कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी के खेल मैदान में कल 29 सितम्बर को रात्रि 9:30 बजे से माँ दुर्गा युवा संघ के तत्त्वाधान में “मया के झरोखा लोककला मंच म्यूजिकल डांस एवं आर्केस्ट्रा ग्रुप” की प्रस्तुति होगी। जिसमे मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठत भाजपा नेता डॉ. हेमचंद्र रेशमलाल जांगड़े शामिल होंगे।