कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : सरकार ने की महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा…
बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के यात्रा भत्ते को लेकर अहम फैसला लिया गया. मंत्रियों के मंत्रिमंडल ने सिविल सेवकों को मौद्रिक सहायता में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने पर सहमति व्यक्त की। 34 प्रतिशत के मौजूदा महंगाई भत्ते को अब 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होगा।
सरकार की तरफ से की डीए में की गई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी. इससे पहले सरकार ने मार्च 2022 में जनवरी से डीए बढ़ाने का ऐलान किया था. उस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया गया था. अब यह बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है.