बलौदाबाजार : कलेक्टर रजत बंसल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में सभी नगरीय निकायों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें सभी नगरीय निकायों में साफ सफाई के कार्यो पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए है। उन्होंने आज निर्माण कार्य, पौनी पसारी योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स, राजीव युवा मितान क्लब, सिंगल यूज प्लास्टिक, इंदिरा प्रियदर्शनी पथ प्रकाश, गौठान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की है। इस दौरान श्री बंसल ने सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय के साथ कार्य करनें एवं निर्माण कार्य की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए है। साथ ही कुछ चिह्नांकित कॉलोनी को शत प्रतिशत रेन वाटर हार्वेस्टिंग युक्त बनाने के निर्देश दिए है।
उक्त बैठक में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, एसडीएम बलौदाबाजार बजरंग दुबे, भाटापारा नरेंद्र बंजारा, सिमगा आशीष कर्मा, सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एवं इंजीनियर, सब इंजीनियर उपस्थित रहें।