रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनाडुला में तेरस कैवर्त्य “आँसू” के जन्मदिन के पावन अवसर पर उनके संयोजन में संस्कार साहित्य मंच छ.ग.के साहित्यकारों के द्वारा शानदार हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार शशिभूषण स्नेही कैथा, अध्यक्षता यशवंत साहू सरपंच ग्राम पंचायत सोनाडुला, विशिष्ट अतिथि के रुप में गाँव के शिक्षक लक्ष्मण प्रसाद साहू, मूलचंद साहू, मनीराम यादव, रामकुमार साहू, मनबोध दास मानिकपुरी, रथराम साहू, शोभाराम साहू, ईश्वर दास मानिकपुरी रहे। युवा साथी डालेश मानिकपुरी, हरीदास मानिकपुरी, अनिल कैवर्त, भूरुलाल केंवट, संतोष केंवट, भीष्मा साहू, भूवनेश्वर साहू आदि के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।
कवि सम्मेलन की शुरुआत मंच के संचालन मनीराम यादव गुरुजी के मधुर स्वर में माँ सरस्वती वंदना और अतियों द्वारा माँ की पूजा से हुई। तत् पश्चात मंच के प्रसिद्ध कवयित्री रूकमणी भोई ने मधुरिम सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।ततपश्चात सभी साहित्यकारों का पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शशिभूषण स्नेही जी के बेहतरीन संचालन में प्रथम काव्याहूति डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर के पहले के समय और वर्तमान परिदृश्य में अंतर स्पष्ट करती छत्तीसगढ़ी रचना से हुई। धनीराम नंद मस्ताना ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं मोबाईल वाले गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। तेरस कैवर्त आसुँ ने छत्तीसगढ़ महतारी को काव्य पुष्प अर्पित किए, मानक दास मानिकपुरी मगन ने देश के विभिन्न मुद्दों पर व्यंग सृजन कर दर्शकों को हंसाया, बृज बिहारी ठाकुर ने श्रृंगार के गीत से दर्शकों के हृदय में प्रेम भाव प्रस्फुटित किया, शंकर सिंह सिदार भोले ने मद्यपान पर व्यंग रचना कर जन जागरूकता फैलाने का काम किया,रूकमणी भोई ने बेहतरीन गीत सुनाकर स्रोताओं को संगीतमय माहौल दिया, जाॅन सिदार ने अपने मिमिक्री के जादू से सभी को लोटपोट किया। गोकुलानंद चौहान “चुलबुला”ने फेसक्रीम दर्दनिवारक विज्ञापन मे महिला पुरुष को आबंटित पर व्यग्य छेड़ा,खीरसागर चौहान ने श्रृंगार पर घनाक्षरी प्रस्तुत की। सुश्री रूक्मणी प्रमोद भोई ने श्रृंगार सृजन में नोक-झोंक के साथ चुटकी ली और फिर अंतिम कड़ी में शशिभूषण स्नेही ने मैय्या सीता जानकी पर शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को आनंद के सागर में गोते लगाने के लिए मजबूर कर दिया। मनबोध मानिकपुरी ने छत्तीसगढ़ी मे गीत बेटी तोला जागे परही अपन सम्मान बर गाकर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में ग्राम सोनाडुला के सुधी स्रोताओं ने देर रात दो बजे तक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। आयोजक श्री तेरस कैवर्त्य के द्वारा सभी को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।