सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़ के प्राचार्य प्रकाश कुमार डनसेना डॉक्टर राधाकृष्णन शिक्षक स्वाभिमान अवार्ड 2022 से सम्मानित…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर प्रकाश कुमार डनसेना प्राचार्य सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा डॉक्टर राधाकृष्णन शिक्षक स्वाभिमान अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान जीआर बंजारे ” ज्वाला ” जी प्रांतअध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्य के प्रति शिक्षकों की महत्त्व को वर्णित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकार है। इस अंधकार को एक शिक्षक ही शिक्षा के माध्यम से दूर करता है। एक शिक्षक अपनी बौद्धिक प्रतिभा एवं दक्षता को समाज सेवा में समर्पित करने के लिए स्वतंत्र होते हैं तथा अपने सेवा अवधि में ज्ञान ज्योति जलाकर छात्र छात्राओं को अज्ञान के अंधकार से मुक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं। शिक्षक मोमबत्ती के समान समाज को प्रकाशित करने का कार्य करता है आज के तकनीकी युग में भी शिक्षक की महत्ता और अधिक बढ़ी है उनके योगदान को कमतर नहीं आंका जा सकता इसलिए हमें शिक्षा जगत के साथ ही समाज को भी आगे बढ़ाने और पढ़ाने में जिद्दी होना चाहिए। इसी कार्यक्रम में हमारे संस्था समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रकाश कुमार डनसेना प्राचार्य सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़ को आज हमारे संस्था के द्वारा डॉक्टर राधाकृष्णन शिक्षक स्वाभिमान अवार्ड 2022 के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।

- Advertisement -

वही प्रकाश कुमार डनसेना ने समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के संस्था के सभी सदस्य एवं मंच में विराजित सभी बुद्धिजनों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे आशा एवं विश्वास दिलाते है कि आगे भी शिक्षा व समाज के प्रति वे अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उत्कृष्ट कार्य करेंगे। इस सम्मान के लिए परिवार के लोग, मित्रगण, गुरुजन एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी है।

Latest News

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार…

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई...ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार... गिरीश सोनवानी अमलीपदर : नया सवेरा अभियान के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!