रुपेश श्रीवास
बिलासपुर : शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर विद्यासागर नगर छोटी कोनी में युवा समिति के सदस्यों के द्वारा माता का जगराता कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय समन्वयक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा पि. व. विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार त्रिलोक श्रीवास उपस्थित थे।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि आज का अवसर बहुत ही पुण्य का है। आज मां लक्ष्मी प्रकट हुई थी और ऐसी मान्यता है कि आज योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने महारास आरंभ किया था।आज की रात्रि आसमान से अमृत बरसती है, मां जगत जननी मां अंबे से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी उपस्थित जनसमुदाय के जीवन को अमृतमय कर दे।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडित महेश मिश्रा, शिवकुमार सोनवानी, रामकुमार गेंदले, सोनू पटेल, अभय तिमोथियस, चेतराम धीवर, दूकल्हा, पूनम कहार, चुनमुन बघेल, मुंगेरी यादव, गायक गंगा पटेल एवं टीम, प्रभा दीदी, सविता दीदी, मीना दीदी, चांदनी सोनवानी छतलाल, दिनेश पटेल, राकेश ताम्रकार, मोहन जायसवाल, गणेश वर्मा, भानु शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।