भाठापारा : भाठापारा विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला आटेबंद में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को भोजन करने के पूर्व हाथ धोने के तरीके बताते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर शिक्षक कौशल सेन ने छात्रों से कहा कि भोजन करने के पूर्व ठीक से साबुन से हाथ धोए। इसी तरह शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिए। जिससे बीमारी से बचे रहेंगे। वहीं गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनसे बचने के तरीके भी बताए। छात्र-छात्राओं के हाथ साबुन से धुलाए गए।