कलेक्टर रजत बंसल ने छात्रावास में किया आकस्मिक निरीक्षण, बच्चों के संग जमीन में बैठकर किया भोजन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : कलेक्टर रजत बंसल ने रात्रि में जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छात्रों के आग्रह पर बच्चों के संग ही जमीन में बैठकर भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता का परीक्षण किया। इस दौरान बलौदाबाजार के नये एसडीएम आईएएस रोमा श्रीवास्तव भी उपस्थित रही। भोजन के दौरान छात्रों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी एवं उनसे पढ़ाई और खेलकूद संबंधी विषयों पर बातचीत कर जायजा लेते हुए उनकी आवश्यकताओं के बारे में पूछा। छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष की सुविधा की मांग की। जिसे कलेक्टर श्री बंसल ने पूरा करने का वादा किया। साथ ही उन्होंने किचन, हाॅस्टल के सभी कमरों एवं टाॅयलेट का निरीक्षण किया एवं जहां भी मरम्मत की जरूरत है। उसे सहायक आयुक्त को निर्देशित करते हुए 10 दिनों के भीतर ही ठीक करने कहा है।

Latest News

सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से संपन्न…

सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से संपन्न... गिरीश सोनवानी देवभोग : लकेश्वरी बाल समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु...

More Articles Like This

error: Content is protected !!