बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पचरी में सक्षम यूथ क्लब के तत्वाधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे 6 से 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार 501 रुपये व शिल्ड, द्वितीय पुरस्कार 301 रुपये व शिल्ड, तृतीय पुरस्कार 201 रुपये व शिल्ड रखा गया था। जिसमे प्रथम स्थान कुसुम साहू, द्वितीय स्थान खुशी साहू और तृतीय स्थान पर अंशु बंजारे रही।
वही 14 वर्ष से ऊपर बालिका वर्ग मे प्रथम पुरस्कार 1001 रुपये व शिल्ड, द्वितीय पुरस्कार 701 रुपये व शिल्ड एवम तृतीय पुरस्कार 501 रुपये व शिल्ड रखा गया था, जिसमे प्रथम हेमलता साहू, द्वितीय संजना साहू और तृतीय स्थान मनीषा साहू ने प्राप्त किया।