कार्तिक जायसवाल
बिलाईगढ़ – उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं बलौदाबाजार भाठापारा सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 49,,8,, के अंतर्गत अगामी आदेश तक के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पुरगाव पंजीयन क्रमांक 241 विकासखंड बिलाईगढ़ जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के अशासकीय व्यक्ति तेजस्वी साहू को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त होने के पश्चात 9 सितम्बर बुधवार को नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी तेजस्वी साहू का पदभार हुआ व संस्था द्वारा उनका सम्मान समारोह रखा गया। जिससे इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान प्राधिकृत तेजस्वी साहू का संस्था के व्यवस्थापक राजेश कुमार डड़सेना व कर्मचारियों एवम जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों द्वारा पुष्प गुच्छ माला से भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात संस्था के व्यस्थापक राजेश कुमार डड़सेना द्वारा तेजस्वी साहू को शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी साहू ने कहा कि आज मुझे जो पद मिला है वो आप सब का स्नेह से मिला है, उन्होंने कहा कि वे सभु के विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे और प्रत्येक किसानों के हितों में हमेशा काम करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेश नेता संतोष यादव ने कहा कि आज हम सबके बीच का व्यक्ति इस पद पर गौरवान्वित हुआ है तो निश्चित रूप से इसमें हम सब किसानों की समस्या का समाधान व सदैव हित में काम होगा, कार्यक्रम को सुजीत जायसवाल ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में विशेष रूप से राजेश कुमार डड़सेना, रामकुमार डड़सेना, गोपाल साहू, जनपद सदस्य फिरंगी राम साहू, सुजीत जायसवाल, संतोष यादव, अंकित राय, भोला राम साहू, रामप्रसाद साहू, भास्कर वर्मा, खगेन्द्र कुमार महंत, बबलू यादव, गौरी साहू, मनहरण महंत, प्रहलाद साहू, रजब खान, थानु राम सांडे, प्रमोद साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।