रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ के देवांगन समाज के गौरव भाई नरसिंग देवांगन को राज्योत्सव के दौरान राजराजेश्वरी करुणा माता हथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने उन्हें बधाई दी एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।विधायक ने कहा कि नरसिंग देवांगन को सम्मान मिलना बिलाईगढ़ के लिये गौरव की बात है, उनके साथ बिलाईगढ़ का भी मान बढ़ा है। संसदीय सचिव ने इस सम्मान के लिये मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार जताया है। इसी तारतम्य आज बिलाईगढ़ आगमन पर देवांगन समाज के लोगो द्वारा बस स्टैंड में ढोल नगाड़ो एवम आतिशबाजी के साथ भब्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बिलाईगढ़ के प्रतिनिधि शेखर भट्ट, प्रदीप देवांगन, वीरेन्द्र देवांगन सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।