रुपेश श्रीवास
कसडोल : संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने बारनवापारा में स्वास्थ्य मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुये संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने कहा कि गांवों तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बारनवापारा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य मेला में आंख, आयुष्मान कार्ड, महिला सम्बंधित रोग का उपचार एवं सलाह, परिवार नियोजन, एनसीडी, पैथोलॉजी सम्बंधित जांच किया जा रहा है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी स्टॉफ नर्स, DMF सदस्य संजय साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, खान साहब, कांग्रेस पदाधिकारी एवं आमजन सैकड़ो के संख्या में उपस्थित रहे।