सारंगढ़ : सड़क किनारे पत्थर खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई। घटना सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टीमरलगा की है।
बड़ी खबर : नही रहे पीएम मोदी की मां हीराबेन…100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस…। घटना मंचन
बताया जा रहा है रात्रि में टिमरलगा सरपंच श्रीमती मीनू पटेल एवं उनके पति श्री महेन्द्र पटेल , सास एवं ससुर सहित पूरे पटेल परिवार का दुर्घटना में मृत्यु होने की खबर मिल रही है। कथित तौर पर सरपंच दम्पत्ति सपरिवार उड़ीसा से घर आ रहे थे तभी गांव टिमरलगा के खदान में गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें सरपंच के पूरे परिवार सवार थे और इस हादसे में सभी की मौत हो गई। वही सरपंच की बेटी कार से बाहर निकल जाने की वजह से सलामत बच गयी। बाकी चार लोगों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। सारंगढ़ पुलिस मौके पर पंहुच कर कार को बाहर निकाल रही है।
Courtesy : Raigarh Times