बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ जनपद पंचायत सीईओ सु श्री युगेश्वरी बर्मन के निर्देश पर गांवों में पैरादन महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्रामीणों ने गौठान में पैरादन कर गौवंशो के प्रति अपनी भूमिका निभाई।
बता दे कि गौवंशो के चारा व्यवस्था और देखरेख को लेकर सुश्री युगेश्वरी बर्मन ने निर्देश सहित लोगों से अपील किया था कि ज्यादा से ज्यादा किसान गौठानो में पैरादान करें, जिसको लेकर किसानों ने गौठानो में पैरादान किया। ताकि गौवंशो को चारा मिल सके।