बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी में युवा संगठन के तत्वावधान में 30 जनवरी से 1 फरवरी तक भव्य तीन दिवसीय मड़ाई मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पूर्व सांसद प्रत्याशी परसराम भारद्वाज शामिल होंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सेवा दल कांग्रेस सारंगढ़ बिलाईगढ़ इंदुभूषण पड़वार करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ़ सोनल भट्ट, पार्षद नगर पंचायत बिलाईगढ़ भोजराम जायसवाल, सरपंच ग्राम पंचायत पवनी महेंद्र श्रीवास, छोटेरानी मायारानी सिंह, अध्यक्ष व्यापारी संघ बिलाईगढ़ प्रदीप देवांगन, जनपद सदस्य शिवकुमार नागेश, पार्षद बिलाईगढ़ लाकेश्वर देवांगन, पार्षद बिलाईगढ़ मनोज देवांगन, जिला महासचिव युवा कांग्रेस सारंगढ़ बिलाईगढ़ सुनील आदित्य, अध्यक्ष मंदिर समिति पवांज रूपचंद साहू, पार्षद बिलाईगढ़ भूपेंद्र यादव, नोटरी एवं अधिवक्ता जवाहर पड़वार एवं ओमप्रकाश विश्वकर्मा उपस्थित रहेंगे।
बता दे कि इस मड़ाई मेला में प्रथम पुरस्कार 10101 रुपये पड़वार परिवार द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 5101 रुपये जनपद सदस्य शिवकुमारी नागेश द्वारा व तृतीय पुरुस्कार 1001 रुपये जिला महासचिव युवा कांग्रेस सारंगढ़ बिलाईगढ़ सुनील आदित्य द्वारा प्रदान किया जाएगा।