बलौदाबाजार : जिले के मगरचबा में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहा बेटी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के मगरचबा का है. जहां आरोपी ने अपनी बेटी को बलौदाबाजार पढ़ाने की बात कहकर रायपुर से मगरचबा स्थित अपने किराए के मकान में लेकर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया है.
छत्तीसगढ़ : हाइवा से टकराया पेट्रोल टैंकर, हादसे में ड्राइवर की मौत, बाल-बाल बचा हेल्फर…
मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ उसकी बेटी और मां ने थाने आकर रिर्पोट दर्ज कराई है. पीड़िता के पिता उसे बलौदाबाजार में अच्छी जगह पढ़ाने की बात कहकर रायपुर उरकुरा में अपने किराए के मकान में लाया था. मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.