बिलाईगढ़ : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के दोबारा ब्लॉक अध्यक्ष बने राजेश पटेल…
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के अनुमोदन से जिला प्रभारी लक्की मिश्रा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के सक्रियता एवं आगामी लोकसभा चुनाव नजर में रखते हुए नियुक्तियां की गई है, जिसमें राजेश पटेल को बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी गई। आपको बता दें राजेश पटेल इससे पूर्व में बिलाईगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं क्षेत्र प्रभारी के रूप भी बतौर पदाधिकारी कार्य कर चुके हैं और लोकसभा, विधानसभा एवम नगरीय, पंचायत चुनावो में भी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से पूरी की है, जिसके चलते उनकी दोबारा नियुक्ति की गई है, नियुक्ति के पश्चात राजेश पटेल ने शीर्ष नेतृत्व का आभार करते हुए कहा जिस प्रकार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में वह कार्य कर रहे वह उनके लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाली है, आगे उन्होंने बताया कि उनको संगठन में कार्य करते हुए 7 वर्ष हो गया है और आगे भी वह संगठन और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में कार्य करते रहेंगे और कांग्रेस की विचारधारा को युवाओं और अंतरिम छात्र तक पहुंचाने का मजबूती से काम करेंगे।







