बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी में कल 10 अक्टूबर को स्टार क्लब एवं युवा मितान क्लब पवनी के तत्वाधान में भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन होगा। इस दौरान खेल मैदान पवनी में 20 फीट का रावण दहन किया जाएगा। वही रात्रि में छ. ग. के सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री अनुज शर्मा नाईट शो की प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बिलाईगढ़ द्वारिका देवांगन, विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे, प्रदेश समन्वयक मुंद्रिका राय, अध्यक्ष सरपंच संघ बिलाईगढ़ मुकेश्वर साहू, उप सरपंच ग्राम पंचायत पवनी चन्द्रपाल यादव एवं शोभाकांत साहू जी रहेंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भागवत साहू करेंगे।