नया सवेरा अभियान के तहत हुई कार्यवाही…520 लीटर अवैध ताड़ी रस (मादक पदार्थ) के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र में अवैध रूप से अधिक मात्रा में ताड़ी रस नामक मादक पदार्थ का कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो यवक को 520 लीटर ताडी रस (छिंदरस) मादक द्रव के साथ गिरफ्तार किया हैं, यह कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाये जा रहे नया सवेरा अभियान के अंतर्गत नशा के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। मुखबिर कि सूचना के आधार पर देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने खुटगांव के गौठान के पास दो युवक के पास से अवैध रूप मादक पदार्थ का ताडी (छिंदरस) को जप्त किया,कि आरोपी शिवा कुंभम पिता यादईया कुंभम 25 वर्ष निवासी सालीगौरम थाना, नालगोण्डा जिला तेलंगाना एवं यादईया कुम्भम पिता दशरथ कुम्भम 50 वर्षीय को छग. आबकारी एक्ट कि धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।



















