रुपेश श्रीवास
बलौदाबाजार : पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा फरार स्थायी वांरटी के गिरफ्तारी हेतू निर्देशित किये गये है। जिसके पालन मे श्रीमान अति.पु. सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिध्दार्थ बघेल भाटापारा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना भाटापारा ग्रामीण विनोद मंडावी के कुशल नेतृत्व मे थाना स्तर मे टीम बनाकर स्थायी वांरटी विनोद यादव पिता शोभित यादव उम्र 19 साल, धनेश साहू पिता छेदी लाल साहू उम्र 40 साल साकिन अर्जुनी, झालेन्द्र साहू पिता संतूराम साहू साकिन बिटकुली, गिरधारी वर्मा पिता वीरसिंह वर्मा साकिन कुकराचुंदा सभी थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार को पता तलाश् कर माननीय न्यायालय के समक्ष् पेश किया गयाा। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना भाटापारा ग्रामीण एवं प्रआर संजय सोनी, सुनील वैष्णव आर. दिनेश नेताम, राजेश कोसले, प्रदीप सप्रे महिला आर. थानेश्वरी पाटले का विशेष योगदान रहा।
बलौदाबाजार : विगत कई वर्षो से फरार 4 स्थायी वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया पेश…
Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -