बलौदाबाजार : कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगी के जोंक नदी पुल पर कैप्सूल वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना पश्चात पुल पर वाहनों की लगी लम्बी कतार लग गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कटगी निवासी है, जो लूना बाइक में सवार था, जो कैप्सूल वाहन की चपेट में गया। वही घटना पश्चात ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
बता दे कि जोंक नदी के पुल में जगह जगह गड्ढा हो जाने के कारण आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते है। विभाग को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।