बलौदाबाजार : जिलें के 39 परीक्षा केन्द्रों में होगा टीईटी परीक्षा का आयोजन, 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी होगें शामिल…एक परीक्षा केन्द्र में हुआ संशोधन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता टी.ई.टी. परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता टी.ई.टी. परीक्षा तिथि 18 सितंबर 2022 को दो पालियो में होना है। प्रथम पाली में कक्षा 01 से 05 तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा का समय पूर्वान्ह 09.30 बजे 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा 06 से 08 तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा का समय उपरान्त दोपहर 02ः00 बजे से 04ः45 बजे तक होना है। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 परीक्षा हेतु कुल 39 परीक्षा केन्द्र बनाएं गये है।

- Advertisement -

जिसमें एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है। केन्द्र कमांक 30016 में पूर्व मे प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केन्द्र का पता सरस्वती शिशु मंदिर पलारी, जिला बलौदाबाजार था। उक्त परीक्षा केन्द्र के स्थान पर संशोधित पता सरस्वती शिशु मंदिर बलौदाबाजार पढा जावें।

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता टी.ई.टी. परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 12 हजार 14 एवं द्वितीय पाली में 10 हजार 5 सौ 88 परीक्षार्थी है। जिले में कुल परीक्षा में 22 हजार 6 सौ 2 परीक्षार्थियो होगे शामिल। जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन एवं नकल रोकथाम हेतु पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) एवं उडनदस्ता टीम का गठन किया है। सभी परीक्षा केन्द्रो में कोविड संव्यवहार जैसे- मास्क, सेनेटाईजर, दो गज दूरी का कडाई से पालन कराना अनिवार्य होगा। बनाएं गए परीक्षा केंद्रों में बलौदाबाजार के शासकीय दाऊ कल्याण कॉलेज, मिनी माता गर्ल्स कॉलेज, पंडित चक्रपाणि स्कूल, पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी स्कूल, गुरुकुल, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,आरकेजी, सरस्वती शिशु मंदिर, मिनीमाता कॉलेज, वर्धमान, सैक्रेड हार्ट, संस्कार हाईस्कूल, हाई स्कूल लवन, शासकीय हाईस्कूल रिसदा, लाहौद, पनगाव, अमेरा, रवान, कटगी, छेरकापुर, गोंडा, सकरी हाईस्कूल, डीएवी सकरी, अंबुजा रवान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी, भाटापारा में पंचम दिवान गर्ल्स स्कूल,मल्टीपरस हाईस्कूल, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,नगर पालिका कन्या हाई स्कूल, शासकीय स्कूल रामसागर पारा, गरूकुल इंग्लिश मीडियम, पलारी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, शासकीय कालेज, कसडोल में डीआरएस पीजी कालेज, शिशु मंदिर, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीसीद, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शामिल है।

Latest News

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार…

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई...ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार... गिरीश सोनवानी अमलीपदर : नया सवेरा अभियान के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!