Big Breaking : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल…80 पुलिस कर्मियों का तबादला…देखे पूरी लिस्ट…
सारंगढ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने 80 पुलिस कर्मियों को एक स्थान से दूसरे स्थान स्थानांतरण किया है, जिनमें 16 प्रधान आरक्षक समेत 64 आरक्षक एवं महिला आरक्षक शामिल है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने यह तबादला आदेश जारी किया है।
विदित हो कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में कई पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही थाने में रह कर कार्य कर रहे थे।जिला गठन से अब तक इतनी संख्या में पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण नहीं हुआ था, कई पुलिस कर्मी 2 वर्ष से अधिक समय तक एक ही थाने में सेवा दे रहे थे लेकिन इसमें कई ऐसे भी पुलिस कर्मी है जो हाल ही में थाना में आए हुए थे। माना जा है कि जिले बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह तबादला आदेश जारी किया है।





















