बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिले Omicron के 4 मरीज, मचा हड़कंप…
रूपेश श्रीवास
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को चार लोगों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रान की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार दो लोग यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) से लौटे थे पर शेष दो की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और उन्हें यह बीमारी यहीं लग गई। इनमें तीन पुरुष व एक महिला शामिल है।
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन कोरोना संक्रमित…लोगों से की ये अपील…
इन लोगों के कोरोना पीड़ित होने के बाद इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर भेजे थे, उनमें चार की रिपोर्ट आई है। उनमें ओमिक्रान वेरिएंट का संक्रमण पाया गया है। सभी रायपुर शहर के हैं।
छत्तीसगढ़ : छात्र की हत्या करने वाले दो युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार…
उल्लेखनीय है कि बीते 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पहले ओमिक्रोन की पुष्टि प्रदेश के बिलासपुर के 52 वर्षीय कारोबारी की हुई थी जो 2-3 दिसम्बर को UAE से लौटे थे।