छत्तीसगढ़ : छात्र की हत्या करने वाले दो युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ : छात्र की हत्या करने वाले दो युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार…प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या…

- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
कोरबा : जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लापता छात्र की चाकू से हत्या करने वाले दो युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को प्रार्थी राजेश कुमार शांडिल्य ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बेटा दीपेश घर से निकला था जो वापस नहीं आया। परिजनों द्वारा अनहोनी की आशंका व्यक्त करने पर घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गुमशुदा छात्र के बारे में उनके दोस्तों एवं आसपास लोगों से बारीकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ पर पता चला कि गुमशुदा छात्र दीपेश शांडिल्य को अंतिम बार सनी उर्फ आर्यन ठाकुर एवं विजय यादव के साथ देखा गया है जिस पर दोनों युवकों से पूछताछ करने पर पहले तो वे पुलिस को गुमराह करने लगे फिर बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि सनी उर्फ आर्यन ठाकुर जिस लड़की से प्यार करता था, उसी लड़की से दीपेश संडिल्य भी प्यार करता है एवं पीछा करता है जिस पर सनी ठाकुर, दीपेश को बातचीत करने के लिए रमेश गली सीतामणी के पास बुलाया इसके बाद सनी ठाकुर, विजय यादव एवं दीपेश तीनों बातचीत करते हुए रेलवे कालोनी सबस्टेशन के पास पहुंचे वहीं पर सनी ठाकुर एवं दीपेश शांडिल्य के मध्य एक ही लड़की के प्रेम संबंध के कारण वाद विवाद एवं हाथापाई चालू हो गया जिस पर पहले दीपेश द्वारा चाकू से विजय यादव पर हमला कर दिया। इसके बाद विजय यादव द्वारा दीपेश को पीछे से पकड़ा गया तथा दीपेश से चाकू को छीन कर सनी ठाकुर द्वारा चाकू से उसके पेट, पीठ और कमर के नीचे लगातार अनेकों वार किए गए जब तक दीपेश शांडिल्य खत्म नहीं हो गया। इसके बाद विजय यादव एवं सनी ठाकुर मिलकर लाश को उठाकर रेलवे कॉलोनी के सामने सब स्टेशन के पास दोनों दो रेलवे ट्रैक के बीच झाड़ी के बीच छिपा कर लाश को झाड़ी से ढक दिए तथा मृतक के मोबाइल को बंद कर वही झाड़ी में फेंक दिए थे। इसके बाद दोनों आरोपी द्वारा हत्या में प्रयुक्त चाकू को शनि मंदिर के पास नहर में फेंक दिए तथा हाथ पैर धो कर अपने घर चले गए बताए। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताए हुए घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर रेलवे ट्रैक झाड़ियों के बीच से गुमशुदा छात्र दीपेश शांडिल्य के शव को बरामद कर लिया गया तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू को शनि मंदिर के पास बरामद कर लिया गया। आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कार्रवाई में नगर निरीक्षक रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक लालन पटेल, सहायक उपनिरीक्षक गणेश राम महिलांगे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, अजय यादव, मनीष बघेल, मुकेश मार्बल की सराहनीय भूमिका रही।

Latest News

बिहार की जनता ने विकास के नाम पर एनडीए को दिया ऐतिहासिक जनमत : देवेंद्र ठाकुर…

बिहार की जनता ने विकास के नाम पर एनडीए को दिया ऐतिहासिक जनमत : देवेंद्र ठाकुर... गरियाबंद : बिहार विधानसभा...

More Articles Like This

error: Content is protected !!