बिलाईगढ़ : एनएसएस शिविर गिरौदपुरी में डॉ बलदाऊ डड़सेना ने किया शिविरार्थियों को जागरूक…
बिलाईगढ़ : शा उ मा विद्यालय कटगी द्वारा आयोजित एनएसएस शिविर गिरौदपुरी धाम में आज तृतीय दिवस के बौद्धिक परिचर्चा में डॉ बलदाऊ डड़सेना व्यख्याता, श्रीमती उषा डड़सेना व आर एस साहू उपस्थित हुए। जहां डॉ बलदाऊ डड़सेना ने स्वयं सेवकों को जीवन की कठिनाईयो को छोटी छोटी सावधानियों के माध्यम से बचने का मार्ग बताया। श्रीमती उषा डड़सेना ने लड़कियों को उनके 12 वी के बाद किन किन क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगे उनका दिशा निर्देश प्रदान किया। श्री राधेश्याम साहू जी ने अपने एनएसएस कैम्प के अनुभव को साझा किया। उक्त उदबोधन एवम मार्गदर्शन स्वयं सेवकों के लिए बहुत लाभप्रद लगा।
गिरौदपुरी में शा हा से स्कूल कटगी से श्री नारायण दास बैष्णव के अगुवाई में 52 स्वयं सेवक एन एस एस सात दिवसीय शिविर में रहकर स्वचछता एवम जन जागरूक का कार्य कर रहे है।








