बिलाईगढ़ : खाद्य अधिकारी बिलाईगढ़ प्रहलाद राठौर ने आज टुण्डरी निवासी मुरली साहू के घर व गोदाम में सूचना के आधार पर औचक निरीक्षण किया, जहा मुरली साहू के घर और गोदाम में 61 नग अलग अलग कंपनी के गैस सिलिंडर मिले, जिस संबंध में मुरली साहू से पूछताछ पर गोल मोल जवाब दिया गया। जिस पर खाद्य अधिकारी द्वारा पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं विरतण विनियम आदेश 2000 के उलंघन करने पर मुरली साहू से कुल 61 नग घरेलू गैस सिलेंडर को जप्त किया गया। वह इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध गैस सिलेंडर बेचने वालों में भय का माहौल बना हुआ है।