बिलाईगढ़ : प्राथमिक शाला बांसउरकुली में गरीब बच्चों को नि:शुल्क स्लेट और पेंसिल वितरित, शिक्षा में समावेशिता की दिशा में एक कदम…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : प्राथमिक शाला बांसउरकुली में गरीब बच्चों को नि:शुल्क स्लेट और पेंसिल वितरित, शिक्षा में समावेशिता की दिशा में एक कदम…

- Advertisement -

बिलाईगढ़ : शासकीय प्राथमिक शाला बांसउरकुली में आज गरीब तथा आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क स्लेट और पेंसिल वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई की आधारभूत सामग्री उपलब्ध कराना और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़ाना है।

इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानपाठक एवं शिक्षकों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री विनोद कुमार डडसेना ने बच्चों को स्लेट एवं पेंसिल सौंपते हुए कहा कि यह सामग्री उन्हें प्राथमिक शिक्षा में मदद करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करेगी। वितरण के पश्चात कई बच्चों ने बताया कि इससे उनकी पढ़ाई आसान होगी और वे अपनी सामग्री खुद संभाल सकेंगे।

स्कूल के शिक्षक श्री जीतेन्द्र गिरि गोस्वामी ने कहा, “यह न केवल सामग्री प्रदान करने की पहल है, बल्कि यह बच्चों की आत्म‑सम्मान और आत्म‑विश्वास को बढ़ाती है। शिक्षा हर बच्चे का हक है, और यह कदम उस हक को सच करने की दिशा में है।”

यह पहल उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है जहाँ प्रत्येक बच्चे को समान शिक्षा-अवसर उपलब्ध हो। स्कूल और स्थानीय समुदाय ने मिलकर आने वाले समय में इसे आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान पाठक श्री डडसेना सर सहायक शिक्षक विज्ञान श्री जीतेंद्र गिरि गोस्वामी शिक्षिका श्रीमती सरिता कहार और शिक्षक श्री शिव कुमार बंजारे उपस्थित थे।

Latest News

छत्तीसगढ़ : शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या…धारदार हथियार से वॉर कर उतारा मौत के घाट…

छत्तीसगढ़ : शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या...धारदार हथियार से वॉर कर उतारा मौत के घाट... बेमेतरा : बेमेतरा जिले में स्कूल...

More Articles Like This

error: Content is protected !!