रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : शास. उच्च. माध्य. विद्या. खुरसुला में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल का जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। बता दे कि 31अक्टूबर 1875 को उनका जन्म हुआ था। वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप – प्रधानमंत्री बने, सरदार वल्ल्भ भाई पटेल को मरणोपरांत वर्ष -1991में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उनके पौत्र विपिन भाई पटेल द्वारा स्वीकार किया गया। उनके इस जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मानते हुए एकता दौड़ के साथ विभन्न खेल गतिविधियों में कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया । 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में ज्योति कक्षा -9 वीं प्रथम, कृष्ण कुमारी कक्षा -10वीं द्वितीय, निवेदिता कक्षा -9 वीं तृतीय, बालक वर्ग में मुकेश कक्षा -12वीं कला प्रथम, लुकेश्वर कक्षा- 12वीं वाणिज्य, हेमंत कक्षा- 12वीं विज्ञान तृतीय ने स्थान प्राप्त किया l कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में मनीषा कक्षा -12 कला प्रथम, अनुज कुमारी कक्षा- 11वीं विज्ञान द्वितीय, सुमिरन कक्षा -12 वीं वाणिज्य तृतीय, बालिका वर्ग जलेबी दौड़ में सुमिरन कक्षा -12 वीं वाणिज्य प्रथम, कृष्ण कुमारी कक्षा -10वीं द्वितीय, प्रिया -11वीं विज्ञान तृतीय स्थान प्राप्त किए। सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य रामसहाय डडसेना, उमेंद सिंह वर्मा, भारत राम बंजारे, हरेन्द्र कुमार शांडिल्य, श्याम लाल नवरत्न, सालिक राम साहू, मदन लाल तोमर, लीलेश कुमार राजेश सुनीता चतुर्वेदी, मेग्नेश्वर यादव संकुल समन्वयक, सोहन लाल डडसेना, नीरज कुमार पटेल, उमाशंकर साहू, सुरेश कुमार रात्रे, निर्मल कुमार खुटे, शिवकुमारी महिलांगे, मनहरण लाल सूर्यकान्त, कुसुमलता ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।