बिलाईगढ़ : पवनी में भोजली सजाओं स्पर्धा में जय माँ कर्मा समूह प्रथम…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : पवनी में भोजली सजाओं स्पर्धा में जय माँ कर्मा समूह प्रथम…

- Advertisement -

बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड के नगर पंचायत पवनी में भोजली का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. सभी वार्ड के महिलाएं एवम युवतियां भोजली की टोकरियाँ लेकर राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुँचे फिर कीर्तन मंडली व बैंड बाजे के साथ नगर की जीवनदायिनी बंधुआ तालाब मे पहुँच कर विसर्जन किया। भोजली सजाओ प्रतियोगिता मे प्रथम इमाम 2000 नंद कुमार साहू के द्वारा जय माँ कर्मा समूह सदर पारा को, द्वितीय कुलदीपक साहू के द्वारा 1500 जय माँ दुर्गा समूह, तृतीय इनाम नगर पंचायत पवनी के द्वारा गंगा समूह एवम केकती समूह को दिया गया।सांत्वना पुरस्कार 500 नंद कुमार साहू के द्वारा डांडिया समूह को दिया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष लोकनाथ साहू ने कहा कि भोजली का त्यौहार सिर्फ मित्रता का ही उत्सव नहीं है, बल्कि नई फसल की कामना के लिए गांवों में यह त्योहार मनाया जाता है। नगर सहित छिर्रा, टूण्डरी, नगरदा, बनाहिल, पचरी, मल्दी, खुरसुला सहित ग्रामीण इलाकों में महिलाएं एक-दूसरे को भोजली का दूब भेंट कर जीवन भर मित्रता का धर्म निभाने का संकल्प लिया। सभी पारंपरिक रस्मों के साथ तालाब में भोजली का विसर्जन किया गया.कान में भोजली खोंस कर मितानी के अटूट बंधन में बंधने का पर्व भोजली तिहार 24 अगस्त को मनाया गया। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक वैभव के प्रतीक भोजली पर्व की अपनी महत्ता है।भोजली विसर्जन के बाद इसके ऊपरी हिस्से को बचा कर रख लिया जाता है. जिसे लोग एक-दूसरे के कानों में खोंच कर भोजली, गियां, मितान, सखी, महाप्रसाद, मितान बदते हैं.इस अवसर पर श्याम लाल साहू, राधे साहू, श्यामू साहू, लीलाम्बर साहू, दुर्गेश साहू, रामकृष्ण साहू, डिगेश्वर साहू, गणेश साहू,रामलाल साहू,बल्लू श्रीवास, मनोज साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का...

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा...जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं...

More Articles Like This

error: Content is protected !!