बिलाईगढ़ : प्रीति चन्द्रा को मिली पीएचडी की उपाधि…परिजनों को दिया अपनी सफलता का श्रेय…
बिलाईगढ़ : जोगीडीपा (धनसीर) के प्रीति चन्द्रा पति हेमंत चन्द्रा को डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञान संकाय के अंतर्गत गणित विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। इन्होंने अपना शोध कार्य स्टडी ऑफ इंटीग्रल ट्रांसफॉर्मस एसोसिएटेड विथ सम स्पेशल फंक्शन्स शीर्षक पर पूर्ण किया हैं। इन्होंने अपने शोध कार्य में इंटीग्रल ट्रांसफॉर्म एवं स्पेशल फंक्शन्स के विभिन्न प्रकार के फंक्शन्स का अध्ययन किया है। वही इन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. एस. के. तिवारी विभागाध्यक्ष (डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय) एवं डॉ. एस. के. साहनी के मार्गदर्शन में किया हैं। प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता सावित्री चंद्रा, पिता बृजमोहन चंद्रा, रामेश्वरी चन्द्रा (सासू मां) अपनी बहन अंजू, प्रियंका, नेहा, सुषमा, प्रगति,राजेश चन्द्रा, गुरुजन एवं समस्त परिवार को दिया है।