बिलाईगढ़ : ग्राम पुरगाव में भाठापारा मोहल्ला जगन्नाथ मंदिर के पास से 20 जून मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।
पंडित किशोर दुबे ने बताया कि भगवान जगन्नाथ, बलदेव व देवी सुभद्रा को शाही स्नान कराकर शृंगार कर पूजा आरती की जाएगी। परम्परा के अनुसार विधि विधान से शाम 3 बजे रथ में विराजित भगवान की शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यात्रा ग्राम के मुख्य बस्ती मार्ग से होते हुए समलाई चौक, राममंदिर चौक, दुर्गा चौक, राधा कृष्ण मंदिर चौक होकर मेन रोड बस स्टेंड से होकर गुजरेगी और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दिन रथ यात्रा उत्सव में ग्रामवासियों के अलावा आस पास के गांव वाले भी भगवान के दर्शन करने व यात्रा उत्सव मनाते है।