बिलाईगढ़ : शा.उ.मा.वि. खुरसुला में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सह चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया…
बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरसुला में जिला चिकित्सालय जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सह चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर एफ.आर. निराला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं संस्था प्राचार्य रामसहाय डडसेना द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के काष्ठ प्रतिमा पर दीप तथा पूजन पश्चात यशप्रभा, चांदनी साहू 12, वीं विज्ञान द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।डॉक्टर निराला ने प्राथमिक, मिडिल, उच्चतर माध्यमिक खुरसुला व सरस्वती शिशु मंदिर खुरसुला के विद्यार्थियों को विटामिन बी कांप्लेक्स, विटामिन ए, आयोडीन युक्त नमक, एलबेंडाजोल, आयरन की कमी के कारण, खून की कमी को आयरन की गोली एवं फल, सब्जी व पोषक तत्व से युक्त खानपान से दूर किया जा सकता है। एनीमिया के कारण याददस्त का कमजोर होना, प्राथमिक शाला में मिड डे मिल, 10 से 19 साल के विद्यार्थियों को जूनियरविफ्स टेबलेट सप्ताह में 1दिन प्रत्येक मंगलवार को तथा फाइलेरिया की गोली अगस्त एवं फरवरी में बच्चों को खिलाया जाता है। सिकलिन जाँच से सिकलसेल के स्तर का पता लगाया जा सकता है। टी बी के मरीजों की बलगम जाँचकर डॉट्स दी जाती है, कुष्ठ रोग के रोगी की पहचानकर एमडीटी की दवाई खिलाई जाती है । स्कूली बच्चों की आयुष्मान कार्ड, 70 साल से ऊपर व्यक्ति का 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मुफ़्त ईलाज की सुविधा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों, बचाव व खानपान , स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर हरेन्द्र कुमार शांडिल्य, देवेंद्र कुमार राकेश, श्याम लाल नवरत्न, सालिकराम साहू, मदनलाल तोमर, लीलेशकुमार राजेश,हर्षवर्धन रत्नेश,सुनीता चतुर्वेदी,मेगनेश्वर यादव,लोकनाथ तांडेय, सोहन लाल डडसेना, निर्मल खुटे, कुसुमलता ठाकुर,घनश्याम नागेश, गेवरचंद डडसेना ,अंतिमा कंवर प्राथ. शाला महुआडीह, सिंघीटार, कन्या बालक प्राथ. मिडिल पुरगांव,प्राथ. धनवार पारा पुरगांव,भोथीडीह एवं शिशु मंदिर सहित आचार्य तथा शिक्षक उपस्थित रहे।








