बिलाईगढ़ : स्काउट गाईड द्वितीय सोपान जांच शिविर खम्हरिया में प्रारंभ…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : स्काउट गाईड द्वितीय सोपान जांच शिविर खम्हरिया में प्रारंभ…

- Advertisement -

बिलाईगढ़ : भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त एल पी पटेल एवं सहायक जिला आयुक्त एस एन साहू के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया में स्काउट गाइड द्वितीय सोपान एवं रोवर रेंजर निपुण जांच शिविर का आयोजन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष शब्द राम यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू,-रूपेश श्रीवास (प्रदेश संगठन सचिव छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन) एवं प्राचार्य सेवक लाल पटेल , गंगाराम यादव, नारायण साहू दरसराम टंडन, अनुज साहू के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।

यह शिविर 18 से 20 जनवरी तक चलेगी। इस शिविर में 130 गाइड एवं 94 स्काउट प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।शिविर में लीडर ट्रेनर पूनम सिंह साहू एवं शंकर लाल साहू पर्यवेक्षक व मार्गदर्शक के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। जिसमें स्काउट गाइड के बच्चों को झंडा गीत, प्रार्थना, स्काउट गाइड के नियम, अनुशासन, ड्रिल आदि के बारे में बताया जाएगा। इसमें बच्चे द्वितीय सोपान से लेकर तृतीय सोपान तथा राज्य पुरस्कार प्राप्त करेंगे, जो बच्चे राज्य पुरस्कार प्राप्त करते हैं उनको बोर्ड परीक्षा में 10 अंक बोनस के रूप में तथा रेलवे में शासकीय नौकरियों में आरक्षण मिलता है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्काउट विभाग के शिविर संचालक मनोहर लाल साहू , रोवर विभाग के शिविर संचालक हेतराम चेलक, गाइड विभाग के शिविर संचालक कुमारी धात्री नायक, रेंजर विभाग के शिविर संचालक कमरुन निशा तथा सहायक संचालक के रूप में ओम्कारेश्वर श्रीवानी, मीना जांगड़े, पार्वती वैष्णव, ईश्वरी साहू, रूक्मण सिंह सरदार, दानीराम साहू, मुरारीलाल आदित्य, चंद्रकिरण कोशले तथा सर्विस रोवर के रूप में रिया, राजमणि, हरीश खोटे, हिमांशु आदि महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

Latest News

सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से संपन्न…

सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से संपन्न... गिरीश सोनवानी देवभोग : लकेश्वरी बाल समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु...

More Articles Like This

error: Content is protected !!