बिलाईगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में सरसींवा थाना के पुलिस चौकी बेलादुला अंतर्गत ग्राम धोबनी में 5 अक्टूबर की रात को नाबालिक युवती के साथ अनाचार कर युवक फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
बता दे कि मोहल्ले में दुर्गा स्थापना के अवसर पर कार्यक्रम चल रहा था, पीड़िता के घर वाले कार्यकम देखने गऐ थे, इस बीच रात में दिलीप कुमार साहू पिता झूमूक लाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम धोबनी का रहने वाला युवती को घर में अकेली पाकर उसे बहला फुसलाकर कर उसके साथ अनाचार किया, उसी बीच युवती के घर वाले वहाँ आ गये तब आरोपी वहा से फरार हो गया। सुबह होते ही इसकी सूचना युवती के घर वालों ने पुलिस चौकी बेलादुला में दी और नाबालिक युवती का मेडिकल जांच कराया गया। उसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवम धारा 450, 376, 4, 6 पास्को एक्ट लगाया गया है। बेलादुला चौकी से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी 5 अक्टूबर के रात से ही फरार है, पुलिस चौकी बेलादुला आरोपी की तलाश कर रही है।