नव वर्ष के अवसर पर किया गया कैलेण्डर वितरण…बड़ो का सम्मान हमारी संस्कृति : कृष्ण कुमार…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : नव वर्ष के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरगाव के समिति व श्रीबालाजी वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में आज पूरे ग्रामवासियों व क्षेत्र के लोगो को कैलेंडर सप्रेम भेट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। ब्लाक, गांव व क्षेत्र में अपनी अलग संस्कृति, पहचान व छवि से जाने वाले सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरगाव के समिति व श्रीबालाजी वेलफेयर सोसायटी ने आज फिर यह साबित कर दिया कि वे हमेशा बच्चों समाज व गांव के विकास के लिए तत्तपर रहते है। जो आज पूरे ग्राम में घर घर जाकर पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा ग्रामवासियों से सौजन्य भेट कर नववर्ष की शुभकामनाएं सहित कैलेंडर सप्रेम भेट किया गया। वही सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरगाव के समिति व श्रीबालाजी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ कृष्णा कुमार डड़सेना ने बताया कि वे अपने पिता जो आदर्श मानते है उनका कहना है कि मेरा पूरा परिवार शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है व मेरे पिता श्री सीताराम डड़सेना सेवानिवृत्त प्रधान पाठक जी हमेशा लोगो की सेवा के लिए तत्पर रहते है बस उन्ही की आदर्शो का अनुशरण करते हुए मेरा एक ही उद्देश्य है कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और कोई भी अर्थव्यवस्था के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित न हो इसलिए मेरे बड़े भैया डॉ बलदाउ डड़सेना जो एक व्यख्याता है वे अर्थव्यवस्था से शिक्षा छोड़ चुके बच्चों को निशुल्क अपने पेमेंट से उनकी पढ़ाई की खर्च उठाते है ।बस इसी को देखते हुए सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले उसी राह पर चल रहा हु। आगे बताया कि बड़ो का सम्मान करना ही हमारी संस्कृति होती है जिससे हम एक अच्छा समाज का निर्माण कर सके। आज कैलेण्डर वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ बलदाउ प्रसाद डड़सेना, प्राचार्य राजकुमार आदित्य, राजेन्द्र देवांगन, राजेश देवांगन, दाऊ डड़सेना, डॉ नंदकुमार डड़सेना, कार्तिक जायसवाल, बसंत देवांगन, दिनेश देवांगन, नरेंद्र देवांगन, रामप्यारी श्रीवास सहित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के समिति व श्रीबालाजी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारि व सदस्य उपस्थित रहे।

Latest News

मैनपुर में विकास कार्यो को लेकर आरईएस एसडीओ पर लगे गंभीर आरोप…सरपंच संघ ने खोला मोर्चा…

मैनपुर में विकास कार्यो को लेकर आरईएस एसडीओ पर लगे गंभीर आरोप...सरपंच संघ ने खोला मोर्चा... गिरीश सोनवानी मैनपुर : मैनपुर...

More Articles Like This

error: Content is protected !!