बलौदाबाजार : डीएमएफ अंतर्गत जिलें के खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित 85 ग्रामों के 12 उत्तीर्ण युवाओं सेदी हॉस्पिटल एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन से सम्बंधित निःशुल्क कोर्स हेतु जिला प्रशासन ने आवेदन पत्र मंगाए है। इच्छुक छात्र अपना आवेदन 13 सितंबर 2021 तक दिन सोमवार सायं 5 बजे तक जमा कर सकतें है। उक्त आवेदन कलेक्टोरेट बलौदाबाजार के प्रथम तल स्थित कक्ष क.109 में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा किया जा सकता है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया...
मगरलोड : धमतरी जिले के मगरलोड थाना अंतर्गत एक मां ने अपने बेटे को कुछ काम-धंधा करने के लिए कहा. लेकिन मां की ये नसीहत कलयुगी बेटे को नागवार गुजरा और जमीन पर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी. ये पूरा मामला करेली बड़ी पुलिस चौकी के ग्राम पंचायत परेवाडीह के आश्रित ग्राम दमकाडीह का है. इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
http://ghatnamanchan.com/घटना-मंचन-युवती-ने-शादी-से/
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दमकाडीह के रहने वाली यशोदा बाई निषाद का...
आकेश्वर यादव
बलरामपुर : दूर ग्रामीण क्षेत्रों तथा विशेष पिछड़ी जनजातियों के बसाहटों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रशासन की पहल पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन स्वास्थ्य शिविरों में मौसम के अनुरूप बच्चों व बुजुर्गो के स्वास्थ्य की विशेष देखभाल की जानकारी, गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, रक्तचाप, मलेरिया आदि की जांच व उपचार, नियमित टीकाकरण के साथ-साथ कोविड टीकाकरण भी किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के विशेष देखभाल के लिए...
रायपुर : मुख्यमंत्री निवास में आज तीजा पोरा तिहार धूमधाम से मनाया गया। तीजा-पोरा तिहार के लिए महिलाओं-बहनों के लिए मायका बना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निवास। मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों की छटा देखते ही बन रही थी। मुख्यमंत्री के न्यौते पर पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ आयोजन में हिस्सा लिया। मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रम...
कोरबा : शराब के नशे में दो युवकों ने अधजले जहरीले सांप को चबा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालत सुधरी तो सांप को खाने वाले युवकों ने बताया कि हम शराब के नशे में थे, मोहल्ले में बार-बार सांप आने की वजह से गुस्से में हमने सांप को चबा लिया। कोरबा के इंदिरा नगर मोहल्ले में ये पूरी घटना रविवार रात की है। मोहल्ले वालों ने सांप को मारकर नाली के पास जलाया था,...
कोरबा : जिले के समीपस्थ ग्राम नकटीखार का एक युवक हाईटेंशन टावर में चढ़ गया, ग्रामीण नीचे उतरने का प्रयास कर रहे थे, इस बीच 112 की टीम और रामपुर चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
http://ghatnamanchan.com/छत्तीसगढ़-स्कूल-का-प्रिंस/
बता दें कि इसके पहले भी यही युवक आबकारी विभाग पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर टावर पर चढ़ गया था, जिसे भारी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया था, वही आज दूज राम मंझवार युवक पुनः टावर पर चढ़ गया साथ ही टावर में...
बलौदाबाजार : शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री प्रेमसहाय टेकाम, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 58 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वही इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोसमसरा (कसडोल) में पदस्थ शिक्षक शिवकुमार श्रीवास भी राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए।
http://ghatnamanchan.com/exclusive-ज्ञान-बांटते-2-शिक्षकों-क/
बता दे कि शिव कुमार श्रीवास को 2015 में भारतीय...
बिलाईगढ़ : 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ को संयुक्त जिला बनाने की घोषणा के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। वही ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय के प्रयास से बिलाईगढ़ को भी जिला में जोड़ा गया जिसको लेकर अलग अलग जगहों में श्री राय का आभार प्रदर्शन किया जा रहा है। वही आज नगर पंचायत बिलाईगढ़ के व्यपारियो द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर आभार प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान श्री राय...
गिरीश सोनवानी
गरियाबंद : देवभोग ब्लॉक अंतर्गत डूमरबहाल से केंदूबंद सड़क काफी जर्जर हो गई है। जिससे स्कूली बच्चो सहित राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
http://ghatnamanchan.com/छत्तीसगढ़-12-साल-के-बच्चे-का-फ/
बता दे कि इस मार्ग में जगह जगह गड्ढे हो गए है जिसमे पानी भर जाने के कारण वाहन फस जाती है जिससे ग्रामीण अधिकतर इस जगह दुर्घटना का शिकार होते रहते है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इन दिनों बरसात में सड़क की स्थिति दयनीय और भी हो...
बिलाईगढ़ : ससंदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने प्रदेशवासियों विशेष रूप से किसान भाइयों को पारंपरिक पोला तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। श्री राय ने कहा कि पोला तिहार हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है। यह छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा पर्व है। इस दिन घरों में उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की...